The Lallantop

कोरोना ने उड़ाई नींद, देशभर के अस्पतालों में बड़ी एक्सरसाइज शुरू, नए वेरिएंट से WHO डरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से फैल रहे नए कोरोना वेरिएंट 'आर्कटुरस' पर बयान जारी किया.

post-main-image
एक दिन में 10 हजार नए कोरोना केस दर्ज. (फोटो- इंडिया टुडे)

देश में एक दिन में 10 हजार नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. इससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45 हजार के करीब पहुंच गई है (Coronavirus Case Update India). इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तेजी से फैल रहे एक नए कोरोना वेरिएंट पर नजर बनाए रखने की बात कही है. इसका नाम है आर्कटुरस. बताया गया है कि ये कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.

एक दिन में 10 हजार केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 10 हजार 158 नए मामले सामने आए हैं. इससे गुरुवार, 13 अप्रैल की सुबह तक देश में कोविड-19 के 44 हजार 998 एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले हफ्ते तक रोजाना औसतन 5 हजार केस दर्ज होते थे. अब इसकी रफ्तार दोगुनी हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.42 पर्सेंट हो गया है. हालात दिल्ली और महाराष्ट्र में चिंताजनक होते दिख रहे हैं. यहां बीते एक दिन में एक-एक हजार से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

मॉक ड्रिल हो रही

बढ़ते मामले देखते हुए सभी राज्यों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है. इसके तहत अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज लिए तैयार किया जा रहा है. केंद्र की ओर से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को कहा गया है कि मॉक ड्रिल को रिव्यू करने के लिए वो खुद अस्पतालों का दौरा करें. साथ ही टेस्टिंग और टीकाकरण पर जोर देने की बात भी कही गई.

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकारों ने भी नए कदम उठाए हैं. यूपी सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक में कोविड गाइडलाइंस और सरकारी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उसने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की बात कही है. कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की गाइडलाइंस लागू की गई हैं.

इस बीच मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 10-12 दिनों तक केस बढ़ते रह सकते हैं. उसके बाद ये कम हो जाएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि भले ही कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती कम है और आगे भी कम रहने की उम्मीद है.

आर्कटुरस कितना खतरनाक?

देश में बढ़ते कोरोना केसों की वजह कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 को बताया जा रहा है. WHO ने इसे आर्कटुरस का नाम दिया है. ये ओमिक्रॉन BA.2 के दो सब वेरिएंट को मिलाकर बना है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, आर्कटुरस के चलते अमेरिका, सिंगापुर, और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में कोविड केसों में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी चपेट में आने पर आंखें लाल होना, उनमें सूजन आना, पानी निकलना, दर्द-जलन या खुजली जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

वीडियो: सुर्खियां: देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामले, बड़े नेता और क्रिकेटर हुए पॉजिटिव