The Lallantop
Logo

जानना रिपब्लिक: 10 साल पहले 'निर्भया' केस कवर किया था, अब एंकर ने महिला सुरक्षा पर बड़ी बात कह दी!

निर्भया मामले को याद कर भावुक हुई एंकर

Advertisement

जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में, प्रीति चौधरी और दिव्यांशी सुमराव ने निर्भया गैंगरैप के बारे में बात की.10 साल पहले हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. प्रीति ने 2012 में मामले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को कवर किया. वे हाल ही में निर्भया की मां से भी मिलीं. उन्होंने 2012 में हुई कुछ अनसुनी घटनाओं को भी साझा किया कि कैसे इसने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों को आकार देने में मदद की और तब से महिलाओं के लिए चीजें कैसे बदल गई हैं. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement