The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: वक्फ बिल पर हंगामा, यूपी पुलिस का फ्लैग मार्च; बंगाल में रामनवमी पर क्या हुआ?

4 अप्रैल को कई मुस्लिम संगठनों ने याचिका दायर कर वक्फ बिल का शांतिपूर्ण विरोध करने का आग्रह किया.

लल्लनटॉप शो में बात होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस की थाईलैंड के बैंकॉक में शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बारे में. साथ ही जानेंगे कि वक्फ बिल पर क्या हुआ? राज्यसभा में मतदान से पहले एनडीए के पास 125 सांसदों का समर्थन था. हालांकि, बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े. बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी का साथ दिया. 4 अप्रैल को ही कई मुस्लिम संगठनों ने याचिका दायर कर वक्फ बिल का शांतिपूर्ण विरोध करने का आग्रह किया. इस बीच, महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा. दिल्ली में शाहीन बाग में फ्लैग मार्च निकाला गया, जबकि गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार की नमाज के बाद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. क्या रही देश की बड़ी खबरें, क्या-क्या हुआ 4 अप्रैल को, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप शो का ये एपिसोड.