The Lallantop
Logo

तारीख: नासा के स्पेस मिशन में कल्पना चावला का क्या रोल था?

स्पेस में जाने वाली पहली भारतीय महिला की कहानी.

तारीख़ - हमारा स्पेशल प्रोग्राम, जिसमें हम सुनाते हैं अतीत की इंटरनेशनल कहानियां. ये तारीख़ एक हादसे से जुड़ी है. जब एक स्पेस शटल अपना मिशन पूरा करने से ठीक पहले टूटकर बिखर गया. साथ में बिखरी कई ज़िंदगियां और कई सपने. इस हादसे की एक कड़ी भारत से भी जुड़ती है. सब विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.