The Lallantop
Logo

नेतानगरी: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से लोगों के गुस्से का जिम्मेदार कौन? क्रेडिट लेने ट्रंप क्यों कूदे?

पाकिस्तान को सबक सिखाने के बीच पत्रकार ने ओवैसी की तारीफ पर क्या दुख जताया? जब भारत ने पाकिस्तान के 35 ठिकानों की पहचान की थी तो सिर्फ 9 को ही क्यों निशाना बनाया गया? ऐसे कई सवालों के दिलचस्प जवाब मिलेेंगे नेतानगरी में.

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद राजनीति गायब थी. हर कोई एक सुर में बोल रहा था. लेकिन जैसे ही युद्ध विराम (India Pakistan ceasefire) की घोषणा हुई, जाति से लेकर धर्म तक की राजनीति शुरू हो गई. इस राजनीति के हर पहलू को जानने की कोशिश करेंगे नेतानगरी (Netanagri) में, देखिए पूरा एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement