आज ही के दिन यानी 21 जून, साल 1983 में स्नोडन का जन्म हुआ था. आज हम जानेंगे स्नोडन का भारत से कनेक्शन. क्यों वो इंडिया में कम्प्यूटर ट्रेनिंग लेने आए थे? और जिन खुफिया दस्तावेजों का स्नोडन ने खुलासा किया, उनमें भारत से जुड़ी कौन सी जानकारी थीं. इन दस्तावेजों में एक जगह पाकिस्तान का भी जिक्र है. लेकिन वो सब जानने से पहले स्नोडन की कहानी जान लेते हैं. देखिए वीडियो.
तारीख: एडवर्ड स्नोडेन भारत में क्या कर रहा था?
ख़ुफ़िया जानकारी की चोरी के लिए स्नोडेन पर ‘सरकारी संपत्ति की चोरी’, ‘राष्ट्रीय रक्षा सूचना के अनधिकृत संचार’ और ‘जान-बूझकर खुफिया सूचना का संचार’ का आरोप लगाया गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement