The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी सम्राट समुद्रगुप्त जो हाथ में तलवार लेकर चलता था

मगध प्राचीन भारत में महाजनपदकाल यानि छठवीं सदी ईसापूर्व से सत्ता का केंद्र रहा था. करीब 6 सदियों तक मगध का रुतबा बना रहा.

Advertisement

एक राजा, जिसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है. और ये भी बात, कि क्यों ऐसा कहा जाना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं जान पड़ता. वो राजा, जिसने दक्षिण तक विजय अभियान चलाया. लेकिन उन्हें अपनी सत्ता में नहीं मिलाया. बल्कि एक ऐसी शर्त रखी, जिसने राजाओं और उनके शासन के इतिहास में नई लकीर खींच दी. वो राजा, जो 45 साल तक गद्दी पर बैठा. हर अभियान में अजेय रहा. रणकौशल भी साधा, साम्राज्य भी और वीणा के सुरों को भी साधा. कौन था ये राजा, क्या है इसकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement