हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 09 फ़रवरी है. ये तारीख़ जुड़ी है वॉलीबॉल की शुरुआत से. साल 1870. न्यू यॉर्क के लॉकपोर्ट में एक लड़के का जन्म हुआ. नाम रखा गया विलियम. पूरा नाम विलियम जॉर्ज मॉर्गन. उसके पिता बोट यार्ड चलाते थे. जब लड़का थोड़ा बड़ा हुआ, तब उसके जिम्मे दो काम आए. पहला, स्कूल जाना और दूसरा, अपने पिता के काम में मदद करना. इस काम में शारीरिक मेहनत लगती थी. विलियम ने इसे अपनी हॉबी बना ली. उसने एथलेटिक्स में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. उसे कामयाबी भी मिली. विस्तार से जानते हैं. कैसे एक जुगाड़ ने दुनिया को एक शानदार खेल का तोहफा दिया? देखिए वीडियो.
तारीख़: वॉलीबॉल की शुरुआत कैसे और क्यों हुई थी?
1964 के टोक्यो ओलंपिक में पहली बार वॉलीबॉल को शामिल किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement