The Lallantop
Logo

तारीख: हिंदुस्तान का सबसे बड़ा ठग नटवरलाल कैसे मरा?

उसने जवाब दिया, जब मैं खुद ही असली हीरो हूं तो नकली हीरो को क्यों देखूं? नटवरलाल- ये नाम था भारत के सबसे फेमस ठग का. जिसके बारे में एक से एक कहानियां फेमस हैं.

साल 1979 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी. नटवरलाल. कहानी थी एक ठग की. फिल्म तो हिट रही ही साथ ही नटवरलाल का नाम भारत में फेमस हो गया. इसके कुछ साल बाद असली नटवरलाल गिरफ्तार हुआ. जब उससे पूछा गया, 

"क्या आपने अपनी कहानी पर बनी फिल्म 'मिस्टर नटरवर लाल' देखी है?"

उसने जवाब दिया,  जब मैं खुद ही असली हीरो हूं तो नकली हीरो को क्यों देखूं? नटवरलाल- ये नाम था भारत के सबसे फेमस ठग का. जिसके बारे में एक से एक कहानियां फेमस हैं. पटना CID के तब के DGP SK सक्सेना ने एक बार उसके बारे में कहा था,

"नटवरलाल जैसा दूसरा ठग भारत में नहीं हुआ. लगता है वो राष्ट्रीय एकता में बहुत विश्वास करता है. क्योंकि भारत का एक भी राज्य ऐसा नहीं, जहां उसने ठगी को अंजाम न दिया हो"