The Lallantop

केरल की अतुल्या की UAE में मौत, मां-बाप बोले- दहेज नहीं दिया तो पति ने मार दिया

Athulya के परिवार का दावा है कि साल 2014 में उसकी शादी के बाद से मनमाफिक दहेज नहीं मिलने के चलते उसे परेशान किया जाता था. जबकि परिवार ने शादी के दौरान एक बाइक और 43 सोने के सिक्के दहेज में दिए थे.

Advertisement
post-main-image
अतुल्या यूएई में अपने कमरे में मृत पाई गई है. (इंडिया टुडे)

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में केरल की रहने वाली एक महिला का शव उसके घर में मिला है. महिला का नाम अतुल्या बताया जा रहा है. अतुल्या की मां का आरोप है कि मनमाफिक दहेज न मिलने के कारण बेटी के पति सतीश ने ही उसकी हत्या कर दी. वहीं, सतीश ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने इसे ‘आत्महत्या’ बताया और कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि पत्नी ने जान क्यों दे दी? घटना 18-19 जुलाई की दरमियानी रात की बताई जा रही है. मृतका की मां ने केरल पुलिस में जो FIR दर्ज कराई है, उसमें बताया गया है कि सतीश ने अतुल्या के साथ मारपीट की और फिर उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल्या के परिवार का दावा है कि साल 2014 में उसकी शादी हुई थी. ‘मनमाफिक दहेज’ न मिलने के चलते ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे. जबकि परिवार ने शादी के दौरान एक बाइक और 43 सोने के सिक्के दहेज में दिए थे.

केरल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत अतुल्या के पति सतीश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतुल्या के परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसे सालों तक मानसिक और शारीरिक तौर पर यातनाएं दी गईं. अतुल्या और सतीश की एक बेटी भी है. अतुल्या के पिता राजशेखरन पिल्लई ने बताया,

Advertisement

 सतीश नशे में अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. एक बार जब उसके साथ मारपीट हुई तो मैं उसे वापस अपने घर लाने की सोच रहा था लेकिन सतीश ने अतुल्या से माफी मांग ली. अतुल्या ने भी उसे माफ कर दिया.

UAE में मीडिया से बात करते हुए सतीश ने हत्या में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है. सतीश ने कहा कि उन्हें भी भरोसा नहीं है कि अतुल्या आत्महत्या करेगी. उन्होंने आगे कहा की वह भी जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या गलत हुआ? हालांकि अतुल्या के पिता ने जोर देकर कहा कि उसकी मौत संदिग्ध है. उन्होंने कहा, 

मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी आत्महत्या करेगी. वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी. उसकी मौत संदिग्ध है. उसका पति शराबी था. वह अक्सर मारपीट करता था. अतुल्या सालों से सब कुछ बर्दाश्त कर रही थी. हमें पता चलना चाहिए कि असल में उसके साथ क्या हुआ?

Advertisement

ये भी पढ़ें - घरेलू हिसा के कारण चोटिल महिला अस्पताल में थी भर्ती, पति ने वहां जाकर चाकू से मार डाला

अतुल्या के परिवार ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें अतुल्या के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. और उसका पति उसको मारने के लिए प्लास्टिक का स्टूल उठाता हुआ दिखाई दे रहा है. 

बता दें कि इस घटना से कुछ दिन पहले शारजाह के अल नहदा में 32 साल की विपंजिका मणि नाम की एक महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ मृत पाई गई थी. 
 

वीडियो: यूएई की इस ऐतिहासिक पीस डील के बाद मिडिल-ईस्ट में सब ईरान से कट्टी हो जाएंगे?

Advertisement