The Lallantop
Logo

तारीख: काला पानी की जेल में कैसी कैसी दर्दनाक सजाएं दी जाती थीं?

"ये दीवार देख रहे हो. जानते हो ये इतनी नीची क्यों हैं? क्योंकि इनके पार हजार मील तक सिर्फ समंदर है. इसलिए इस जगह से भागना असंभव है. " डेविड बैरी जिस जेल की बात कर रहा था. हम उसे काला पानी के नाम से जानते हैं. अंडमान की सेल्युलर जेल को काला पानी क्यों कहते थे?

Advertisement

"इस कायनात में एक ईश्वर है, जो स्वर्ग में रहता है. लेकिन पोर्ट ब्लेयर में दो ईश्वर हैं. एक स्वर्ग वाला ईश्वर और दूसरा मैं."


अपनी किताब, द स्टोरी ऑफ माई ट्रांसपोर्टेशन फॉर लाइफ में विनायक दामोदर सावरकर लिखते हैं, कि जब वो पहली बार सेल्युलर जेल पहुंचे, उन्हें जेलर डेविड बैरी के मुंह से ये शब्द सुनाई दिए. बैरी आगे कहता है

Advertisement

"ये दीवार देख रहे हो. जानते हो ये इतनी नीची क्यों हैं? क्योंकि इनके पार हजार मील तक सिर्फ समंदर है. इसलिए इस जगह से भागना असंभव है. "


डेविड बैरी जिस जेल की बात कर रहा था. हम उसे काला पानी के नाम से जानते हैं. अंडमान की सेल्युलर जेल को काला पानी क्यों कहते थे? क्या है भारतीय इतिहास की सबसे कुख्यात जेल की कहानी, और क्यों इसके नाम से लोग ही थरथराने लगते थे. जानेंगे आज के एपिसोड में. 

Advertisement

 

Advertisement