The Lallantop
Logo

तारीख: ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी?

नवंबर 1940 की बात है, हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाले ओपेरा आर्टिस्ट ली होई-चुएन अपनी पत्नी के साथ सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन पहुंचे.

Advertisement

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनकी मौत हमेशा के लिए एक पहेली बन गई. ब्रिटेन की राजकुमारी डायना, गुरुदत्त और दिव्या भारती, इनकी मौत को लेकर अभी भी कई थ्योरीज चलती हैं. इन सबने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसा ही एक नाम और भी है. बचपन में इनके खूब किस्से सुनते थे. कहा जाता था कि ये शख्स किसी फौलाद से कम नहीं था. 5 फीट 8 इंच लंबाई और 64 किलो वजन. मगर ताकत ऐसी कि 1 इंच दूर से मुक्का मारकर अच्छे खासे आदमी को धराशायी कर दे. उसकी ताकत और फुर्ती से हर कोई हैरान था, आज भी ये एक एक रहस्य ही है. उसकी ज़िंदगी का हर सेकेंड एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सा था. करियर उफान पर था, उसके ज़िक्र से दुनिया थकती नहीं थी. तभी एक दिन वो ऐसा सोया कि फिर कभी नहीं उठा, खबर आई कि बस 32 साल की उम्र में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. ये एक ऐसी मौत थी जिसने उसे हमेशा के लिए अमरता दे दी, और साथ छोड़ दिए कई सवाल जिनका जवाब आज भी दुनिया ढूंढ रही है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement