The Lallantop
Logo

तारीख: राजस्थान हड़पने का जिन्ना का प्लान कैसे फेल हुआ?

जिन्ना चाहते थे पाकिस्तान को ज़्यादा से ज़्यादा इलाक़े मिलें. और लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकजुटता के लिए कटिबद्ध थे.

.खेल खतरनाक था. चुनौती थी तमाम रियासतों को एकजुट करके हिंदुस्तान में मिलाना. क़ायद-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना चाहते थे पाकिस्तान को ज़्यादा से ज़्यादा इलाक़े मिलें. और लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकजुटता के लिए कटिबद्ध थे. तो फिर इसमें वो क़लम कैसे आई जो पिस्तौल भी थी. क्या थी पूरी कहानी, चलिए जानते हैं.