The Lallantop
Logo

तारीख: स्टालिन के अंतिम पांच दिनों में क्या-क्या हुआ था?

‘हार्ट अटैक’ के बाद स्टालिन की तबियत बहुत ख़राब रहने लगी.

हमारा स्पेशल प्रोग्राम तारीख. इसमें आपको सुनाते हैं उस तारीख से जुड़े इंटरनेशनल किस्से. आज 05 मार्च है. और इस तारीख़ का ताल्लुक़ है दुनिया के सबसे कुख्यात तानाशाहों में से एक, स्टालिन की मौत से. बात करेंगे उसकी मौत के अंतिम दिनों की. 1945 का मई का महीना. द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम कुछ महीनों में से एक. ये एक विक्ट्री परेड के दौरान की बात थी. जब USSR के प्रीमियर, 67 साल के जोसेफ विसारियोनोविच स्टालिन को हार्ट अटैक आ गया. देखिए वीडियो.