The Lallantop
Logo

सीरियल राम सिया के लव कुश पर बवाल करने वाले काश रामायण के पहले श्लोक की कहानी याद रख पाते

काश हम वाल्मीकि रामायण के पहले श्लोक की कहानी याद रख पाते...

Advertisement

एक चैनल है- कलर्स. 5 अगस्त से इस पर नया सीरियल शुरू हुआ. राम सिया के लव कुश. सीता के वनवास के बाद की कहानी है. वाल्मीकि आश्रम के उनके दिनों की. वाल्मीकि समुदाय ऋषि वाल्मीकि को अपना ईष्ट मानता है. समुदाय के मुताबिक, इस सीरियल से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. वाल्मीकि समुदाय ने मांग की. सीरियल बंद किया जाए. इसके निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर केस दर्ज हो. 6 सितंबर को वाल्मीकि समाज से जुड़े संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. कहा, सीरियल के विरोध में 7 सितंबर को पंजाब बंद रहेगा. मकसद, सरकार पर कार्रवाई करने का दबाव बनाना. शांतिपूर्ण विरोध की अपील की गई. मगर ये क्लॉज़ भी जोड़ा गया कि अगर किसी तरह के जान-माल का नुकसान हुआ, तो जिम्मेदारी सरकार की.

Advertisement

Advertisement
Advertisement