The Lallantop
Logo

तारीख: मछुआरों के गांव से लेकर अमीरों के अड्डे तक… दुबई आखिर इतना अमीर बना कैसे?

History of Dubai: लंबे समय तक दुबई सिर्फ मछुआरों, मोती के गोताखोरों और छोटी बस्तियों का कबीलाई इलाका था.

Advertisement

दुबई, जहां हैं ऊंची-ऊंची इमारतें. जैसे आसमान में किसी ने सीढ़ियां लगा दी हों. जगमग-जगमग और चकाचौंध से भरा शहर. हर तरह के ऐश-ओ-आराम से लैस. दुनिया भर के अमीरों का अड्डा. यानी दुबई.
लेकिन दुबई हमेशा से ऐसा नहीं था. लोग कहेंगे, आज का दुबई तेल के कुओं की देन है. लेकिन सच्चाई कुछ और है. क्या है सच्चाई? दुबई का इतिहास क्या है? इसके पास इतना पैसा आख़िर आया कहां से? भारत समेत तमाम देशों के धनाढ्य दुबई की ओर क्यों खिंचे चले जाते हैं? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement