पंजाब '95 फिल्म आ रही है. यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी है. खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जिन्होंने 1990 के दशक में पंजाब में अशांति के दौरान दाह संस्कार किए गए हज़ारों अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने का काम किया. खालरा का काम इस विश्वास से प्रेरित था कि हर व्यक्ति सम्मान का हक़दार है, यहां तक कि मृत्यु के बाद भी. उन्होंने तथ्यों, दस्तावेज़ों और सवाल पूछने के शांत लेकिन शक्तिशाली कार्य पर ध्यान केंद्रित किया. उनकी कहानी को तब से मानवाधिकार समूहों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा याद किया जाता है. इस फिल्म ने उनके काम और उनके मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया. इस बार के एपिसोड में उन्हीं बार की गई है. खालरा की कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.
कौन हैं जसवंत सिंह खालरा जिन्होंने पंजाब में हजारों मौतों का पर्दाफाश किया था
Punjab '95: यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी है. खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जिन्होंने 1990 के दशक में पंजाब में अशांति के दौरान दाह संस्कार किए गए हज़ारों अज्ञात व्यक्तियों की पहचान करने का काम किया. खालरा की कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement