प्रकाश चंद सेठी: एमपी का वो सीएम जो डाकुओं पर बम गिराना चाहता था
ये नेता दावा करता था कि संजय गांधी की मौत के बाद इंदिरा उनके सामने फूट-फूटकर रोई थीं.
Advertisement
27 जनवरी 1972 को उस वक्त के सीएम श्यामाचरण शुक्ला ने अपने पीए को बुलाकर इस्तीफा लिखवाया. 28 जनवरी 1972 को दिल्ली में पीएम आवास पर मीटिंग हुई. मध्य प्रदेश के विधायकों की. इंदिरा गांधी ने खुद नाम लिया और वो नाम था प्रकाशचंद सेठी का. सेठी अचानक इतने बड़े पद तक कैसे पहुंच गए. जानेंगे सौरभ द्विवेदी के साथ.
Advertisement
Advertisement