The Lallantop
Logo

Mumbai का Noor Mohammadi Hotel जहां Sanjay Dutt की डिश 'चिकन संजू बाबा' मिलती है

Noor Mohammadi Hotel में अक्षय ने जी भर के ज़ायकों का स्वाद लिया.

लल्लनटॉप की यात्रा इस बार पहुंची है महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के मुंबई में एक होटल है. नाम है Noor Mohammadi Hotel. यूं तो इस होटल में मटन और चिकन की कई सारी डिशेज़ मिलती हैं. साथ ही इस होटल में मिलती है एक खास डिश. वो डिश जो बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त की है. इसका नाम है ‘चिकन संजू बाबा’. लल्लनटॉप के अभिनव पाण्डेय पहुंचे थे मुंबई और इसी यात्रा में वो पहुंचे लल्लनटॉप के अक्षय के साथ Noor Mohammadi Hotel. इस होटल में अक्षय ने जी भर के ज़ायकों का स्वाद लिया. साथ ही इनकी विशेषता भी बताई. कैसा रहा लल्लनटॉप का ये फूड टूर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.