आपको कबीर याद हैं? जी, स्कूल टेक्स्टबुक वाले कबीर, जिनके दोहे रटकर आप और हम 2 नंबर सिक्योर कर लेते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कबीर से उस दौर का समाज और शासक सब इनसिक्योर थे. कारण- वो किसी को नहीं बख्शते थे. पर आज हम कबीर की भक्ति पर बात नहीं करेंगे. बात कबीर की ही होगी लेकिन लोई की नजर से. नीमा और नीलू जुलाहे का बेटा कबीर लोई के बिना अधूरा है. लोई को कई लोग मानते हैं कि वो कबीर की पत्नी थीं. आज उन्हीं की कहानी. ये किस्से एक प्रसिद्द नाटक है से लिए गए हैं. जिसमें लोई और कबीर के जीवन के एक मानवीय और स्निग्ध पहलु से हमारी पहचान होती है. देखें वीडियो.