The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: जब लता मंगेशकर को देख कविता कृष्णमूर्ति घबरा गईं, एआर रहमान और एल सुब्रमण्यम पर ये बोलीं!

गेस्ट इन द न्यूजरूम में दूसरी बार कविता कृष्णमूर्ति और एल. सुब्रमण्यम आए. इस बार एल सुब्रमण्यम ने अपनी प्रसिद्ध सिम्फनी बजाई. कविता जी ने एआर रहमान और लता मंगेशकर के बारे में भी बात की.

Advertisement

गेस्ट इन द न्यूजरूम में दूसरी बार कविता कृष्णमूर्ति  और  एल. सुब्रमण्यम आए. पहली बातचीत में, प्रसिद्ध वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम और कविता कृष्णमूर्ति ने संगीत और पार्श्वगायन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बताए. उन्होंने जावेद अख्तर, पंचम दा और आर.डी. बर्मन के बारे में बातचीत की. साथ ही उन्होंने संगीत जगत के कई राज़ भी खोले. कविता जी ने "हवा हवा" गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी भी साझा की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंटरव्यू की दूसरी किस्त में, एल. सुब्रमण्यम ने अपनी प्रसिद्ध सिम्फनी बजाई. कविता जी ने एआर रहमान और लता मंगेशकर के बारे में भी बात की.  पूरा इंटरव्यू ज़रूर देखें.
 

Advertisement
Advertisement