The Lallantop
Logo

तारीख़: पाकिस्तान क्यों कहता है कि भारत के साथ 1965 में हुए युद्ध में वो जीता था?

22 सितंबर को भारत और पाकिस्तान ने संघर्षविराम का ऐलान कर दिया था.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ की भारत से जुडी हुई ऐतिहासिक कहानियां. आज 22 सितंबर है और आज की तारीख़ जुडी है भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध विराम से. युद्ध, जिसको हम अपने तारीख़ के 05 अगस्त वाले शो में कवर कर चुके हैं. आज बताएँगे कि 22 सितंबर का इस जंग से क्या रिलेशन है और जानेंगे जंग के पहले और बाद की टाइमलाइन. देखिए वीडियो.