The Lallantop
Logo

किताबी बातें: महात्मा गांधी ने किस चीज पर एक लाख का इनाम रख दिया था?

गांधी ने जिंदगी भर पपीता न खाने की कसम खाई थी.

Advertisement

ये किताबी बातों का आठवां एपिसोड है. आज के इस एपिसोड के लिए हमने प्रभात पब्लिकेशन की बुक 'गांधीवादी काका कालेलकर' को चुना है. आज के इस एपिसोड में हम आपको सुनाएंगे काका कालेलकर के बचपन से लेकर बुढ़ापे के कुछ किस्से. इस एपिसोड में बताएंगे कि क्यों गांधी ने जिंदगी भर पपीता न खाने की कसम खाई थी. कैसे काका कालेलकर ने विनोबा भावे की जान बचाई थी. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement