कश्मीर, दो न्यूक्लियर पावर देशों के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह. जेरुसलम के बाद शायद दुनिया में सबसे विवादित जमीन का टुकड़ा. कश्मीर के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मकश का इतिहास सिर्फ 75 साल पुराना है. क्योंकि पाकिस्तान वजूद में आया ही तब था. लेकिन कश्मीर को लेकर अलग-अलग ताकतों में जद्दोजहद सदियों से चली आई है. 18वीं सदी के मध्य और 19वीं सदी की शुरुआत में यही कश्मीर अफ़ग़ानिस्तान के दुर्रानी शासकों (Durrani Empire) और सिख साम्राज्य (Sikh Empire) के बीच तकरार की एक बड़ी वजह था. इसी के चक्कर में साल 1813 में सिखों और दुर्रानियों के बीच हुई थी एक जंग. जिसमें भाग लिया था हरी सिंह नलवा (Hari Singh Nalwa) ने.
तारीख: अहमद शाह अब्दाली के वंशजों से महाराजा रंजीत सिंह ने कैसे लिया बदला?
18वीं सदी के मध्य और 19वीं सदी की शुरुआत में यही कश्मीर अफ़ग़ानिस्तान के दुर्रानी शासकों और सिख साम्राज्य के बीच तकरार की एक बड़ी वजह था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement