The Lallantop
Logo

एक कविता रोज़ में सुनिए शुभम श्री की कविताएं

वे भारत के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे/इसलिए अमेरिका के लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे

कविताओं से जुड़ा हमारा कार्यक्रम 'एक कविता रोज़'. पिछले दिनों एक चिट्ठी आई. कंप्यूटर वाली चिट्ठी यानी ईमेल. ईमेल भेजने वाली का नाम था शुभम और उन्होंने 'एक कविता रोज़' के लिए अपनी दस-बारह कविताएं भेजीं और कहा कि इनमें से कोई तो पढ़े जाने लायक ज़रूर होगी. देखने पर समझ आया कि कविताएं वाकई अच्छी थीं और इसीलिए आज के एक कविता रोज़ में हम आपको शुभम की ही  कविताएं सुनाने जा रहे हैं. देखिए वीडियो.