धरती के नाम अर्थ का अर्थ
हम अपनी जमीन को धरती माता कहते हैं. पृथ्वी कहते हैं. अंग्रेजी में अर्थ कहते हैं. इन सारे नामों का मतलब क्या है और कहां से आए ये नाम
Advertisement

फोटो - thelallantop
भारत में पृथ्वी को पृथ्वी कहा जाता है राजा पृथु के नाम पर. कहते हैं वो पूरी धरती के राजा थे. लेकिन इसका इसका अंग्रेजी अर्थ कहां से आया. इसके पीछे है एक स्टोरी. हजार साल पहले लगभग पांचवी सदी में. जब अंग्रेजी भाषा जर्मन गठबंधन के साथ बोली जाती थी. मॉडर्न इंगलिश पैदा नहीं हुई थी. उस जमाने में ऐंग्लो जर्मन भाषा में आया ये नाम. इरडा(erda). जर्मन में इसका मतलब होता था मैदान या जमीन. फिर पुरानी इंगलिश में कहा जाने लगा eorth. जो बदलते हुए आ पहुंचा earth तक. सौर मंडल का यही इकलौता ग्रह है जिसका नाम इस तरह पड़ा. बाकी जितने प्लैनेट हैं सबके नाम ग्रीक या रोमन देवताओं के नाम पर रखे गए हैं. बाकी कुछ खास भाषाओं में धरती को इन नामों से पुकारा जाता है जैसे टर्किश में दुनिया. पुर्तगीज इसे टेरा कहते हैं. और डच- आर्दे, फिनिश- मा, जापानी- सुची कहते हैं.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement