The Lallantop

रोज सुनिए एक जोरदार किस्सा दी लल्लनटॉप शो पर

16 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे तेज़ पर.

post-main-image
दी लल्लनटॉप शो
दी लल्लनटॉप अब आ रहा है टीवी पर. लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी लेकर आ रहे हैं 'दी लल्लनटॉप शो.' टीवी की भाषा में प्राइम टाइम कहे जाने वाले टाइम 9 बजे होने वाली बहसों को देखकर आप चट गए होंगे. इसलिए अब प्राइम टाइम की कहानी नए सिरे से लिखने आ गया है दी लल्लनटॉप शो. 16 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे तेज़ पर. जिसमें डिबेट नहीं सुनाई देगी बल्कि सुनाई देगा एक किस्सा. किस्सा पॉलीटिकल भी और नॉन-पॉलीटिकल भी. क्रिकेट का भी और बॉलीवुड का भी. किस्सा आलम आरा के जमाने का भी और किस्सा आज से जुड़ी फिल्मी कहानी का भी. lallantop-show किस्सा होगा नेहरू के पीएम बनने का और योगी के सीएम बनने का. किस्सा होगा 1983 के वर्ल्ड कप का और आपस की गपशप का. वो सारी अंदरूनी बातें जो आप तक नहीं पहुंची होंगी. कैसा रहा मोदी का सफर और क्यों मुश्किल लग रही है राहुल की डगर. सब सुनाएंगे अपने लल्लनटॉप अंदाज में. सुनना है किस्सा तो आ जाइए दी लल्लनटॉप शो पर. सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे तेज़ पर.