इस बार लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर बी प्राक. बात हुई उनके संघर्षों की, पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में आए बदलाव की. मज़ा तो तब आया जब, इंटरव्यू के बीच सौरभ द्विवेदी ने बी प्राक से उनकी बीवी को कॉल करवाया,वो भी खाने की सलाह लेने के लिए! बातचीत में खुलासा हुआ कि एक शो के लिए बी प्राक कितना चार्ज करते हैं, और पहली बार हनी सिंह से मुलाकात कैसे हुई सरस्वती स्टूडियो में. कैसे बनते हैं बी प्राक के इमोशनल हिट गाने, कैसे निखरती है एक मेलोडी, B Praak ने सब कुछ बताया इस मजेदार बातचीत में. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें पूरा वीडियो.
छोले-भटूरे पर गहन चर्चा और एक शो की कमाई पर B Praak क्या बता गए?
B Praak ने पहली बार Honey Singh से मुलाकात का भी जिक्र किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement