The Lallantop

788 भारतीय छात्रों की पढ़ाई छूट जाएगी? हार्वर्ड पर ट्रंप का नया फरमान बहुत 'बुरा' करने वाला है

Donald Trump प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स का एडमिशन करने के Harvard University के अधिकार को रद्द कर दिया है. इस फैसले के चलते यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्र मुश्किल में पड़ गए हैं. इनमें सैंकड़ों भारतीय छात्र भी शामिल हैं. इन छात्रों पर इस फैसले का क्या असर पड़ने वाला है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक लगा दी है. (इंडिया टुडे)

अमेरिका (US) की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) अब विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दे पाएगी. डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump) ने इस पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद से हार्वर्ड में पढ़ रहे हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. इनमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. अब आगे इन भारतीय छात्रों के पास क्या ऑप्शन हैं? इसके बारे में जानेंगे. पहले इस फैसले के बारे में समझते हैं.

Advertisement

अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी की सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने 22 मई की देर रात होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया. SEVP अमेरिकी संस्थानों को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को एडमिशन देने और उन्हें वीजा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जारी करने की अनुमति देता है.

एक्शन क्यों लिया गया है?

क्रिस्टी नोएम ने इस एक्शन के संबंध में एक लेटर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी सरकार ने कैंपस में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की जानकारी मांगी थी. लेकिन हार्वर्ड प्रशासन ऐसा करने में विफल रहा. इस पत्र में बताया गया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से खासतौर पर यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों के रिकॉर्ड समेत उनके ऑडियो विजुअल डॉक्यूमेंट भी मांगे गए थे.

Advertisement

क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड में हुए विरोध प्रदर्शनों में हमास के समर्थन करने वाली भावनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी की विविधता, समानता और समावेशन (Inclusion) आधारित नीति की भी आलोचना की. और इन नीतियों को नस्लवादी और यहूदी छात्रों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने वाला बताया. नोएम ने एक्स पर लिखा, 

अमेरिकी प्रशासन हार्वर्ड को अपने कैंपस में हिंसा, यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कॉर्डिनेट करने के लिए जिम्मेदार मानता है.

डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर यूनिवर्सिटी को अपना SEVP स्टेटस बनाए रखना है तो उन्हें 72 घंटों में मांगे गए डॉक्यूमेंट देने होंगे. साथ ही ट्रंप प्रशासन की दूसरी मांगों को भी पूरा करना होगा. अगर हार्वर्ड प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो यहां पढ़ रहे विदेशी छात्रों का भविष्य खतरे में आ जाएगा.

Advertisement
हार्वर्ड में कितने भारतीय छात्र पढ़ते हैं?

डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 6,800 विदेशी छात्रों का भविष्य खतरे में आ गया है. इसमें भारत के भी 788 छात्र हैं. हार्वर्ड के एक रिकॉर्ड के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के अलग-अलग स्कूल और डिपार्टमेंट में हर साल 500 से 800 भारतीय छात्र और स्कॉलर एडमिशन लेते हैं. हालिया आंकडों के मुताबिक अभी 788 भारतीय छात्र हार्वर्ड में पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर ग्रेजुएशन कोर्सेज में हैं.

भारतीय स्टूडेंट्स पर क्या असर होगा?

भारत समेत तमाम विदेशी छात्र, जिनकी अभी चल रहे सेमेस्टर में डिग्री पूरी होने वाली है. उन्हें ग्रेजुएशन पूरा करने की अनुमति दी जाएगी. ये छात्र अगले हफ्ते तक ग्रेजुएट हो जाएंगे. लेकिन जिन छात्रों ने अपनी डिग्री पूरी नहीं की है, उन्हें किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर लेना होगा. अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो अमेरिका में रहने की उनकी लीगल परमिशन खत्म हो जाएगी. यानी उनको अमेरिका छोड़ना पड़ेगा.

अब एक और सवाल उठता है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों का नया एडमिशन होगा या नहीं. ये तब तक संभव नहीं है जब तक अमेरिकी सरकार अपना फैसला नहीं बदलती या फिर कोर्ट का दखल नहीं होता. फिलहाल अगर हार्वर्ड 72 घंटे में अमेरिकी प्रशासन की डिमांड पूरी कर देता है तो उनका SEVP स्टेटस बहाल हो सकता है.

डॉनल्ड ट्रंप हार्वर्ड के पीछे क्यों पड़े हैं?

डॉनल्ड ट्रंप के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के टकराव की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की सभी यूनिवर्सिटीज से अपने कैंपस में चल रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन बंद करवाने को कहा था. लेकिन हार्वर्ड प्रशासन ने ट्रंप सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ें - Harvard University में विदेशी छात्रों को दाखिला नहीं, ट्रंप प्रशासन ने अब ये फैसला लिया

इसके बाद से हार्वर्ड ट्रंप प्रशासन के निशाने पर आ गया. होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ सहित तमाम फेडरल एजेंसियों ने हार्वर्ड को दी जाने वाली अनुदान राशि में कटौती कर दी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया है. यूनिवर्सिटी का आरोप है कि ट्रंप सरकार राजनीतिक दबाव बनाकर शैक्षणिक कामकाज को कंट्रोल करना चाहती है. हार्वर्ड ने इसे यूनिवर्सिटी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों निशाना बना रहे?

Advertisement