ले लो सुधीर मिश्रा, वरुण ग्रोवर और जयदीप साहनी से मुफ्त का ज्ञान
मुंबई वाला शो मिस कर दिया था? तो सुन लो इस मजेदार सेशन की रिकॉर्डिंग.

(बाएं से) सुधीर, वरुण और जयदीप के साथ प्रतीक्षा
तुमने क्या की होगी न्यू इयर की पार्टी. पार्टी तो लल्लनटॉप ने की थी जब दिसंबर ख़तम होने को आया था. वो भी फिल्मों के शहर मुंबई में. 18 दिसंबर 2016 को मुंबई में हमने किया था लल्लनटॉप शो. बड़े-बड़े धुरंधर लोग आए थे. सिनेमा, ऐड, साहित्य और संगीत की दुनिया से. खूब किससे सुनाए. कुल 6 सेशन थे. जिसमें से एक सेशन था 'फाइनल ड्राफ्ट'. 'फाइनल ड्राफ्ट में हमने बुलाया दर्जनों फ़िल्में लिखने वाले सुधीर मिश्रा, चक दे इंडिया, रॉकेट सिंह और शुद्ध देसी रोमैंस जैसी फ़िल्में लिखने वाले जयदीप साहनी और मसान लिखने वाले वरुण ग्रोवर को. जयदीप और वरुण गीत भी लिखते हैं. लेकिन इस बार चर्चा केवल स्क्रिप्ट पर रही. सुधीर मिश्रा जैसे सीरियस से लगते हैं न, बात करने में उतने ही सहज हैं. खूब ज्ञान मिला, खूब मजा आया. वरुण अपने स्टैंडअप में जितने फनी हैं, स्क्रिप्ट को लेकर उतनी ही सीरियस बात करते हैं. और जयदीप बड़े ही संतुलित, कूल और क्यूट व्यक्ति हैं. सेशन में क्या हुआ ये क्या बताएं, आप खुद ही देख लो. https://youtu.be/QyLHWhVfs8w