The Lallantop

लादेन ने इंडियन टीवी पर नजर आने वाले इस एंकर को गिफ्ट क्यों भेजा था

क्या था गिफ्ट?

Advertisement
post-main-image
इंडियन न्यूज चैनल आज तक पर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बातचीत के दौरान जियो न्यूज के पत्रकार हामिद मीर

जब भी पाकिस्तान के साथ कोई मसला होता है, हामिद मीर नजर आते हैं. पाकिस्तान के जर्नलिस्ट, जियो टीवी के एंकर. इस एंकर को ओसामा बिन लादेन ने एक तोहफा भेजा था. वो भी 11 सितंबर के ब्लास्ट के ठीक बाद. ये आर्टिकल उसकी कहानी कहता है. ये कहानी सामने आई ब्लूम्सबरी पब्लिकेशन की एक किताब से. इसका टाइटल है 'द एग्जाइल'. इसे कैथी स्कॉट क्लार्स और एड्रियन लेवी ने लिखा है.

Advertisement



लादेन पर लिखी गई किताब द एग्जाइल
लादेन पर लिखी गई किताब द एग्जाइल

इस्लामाबाद के अपने दफ्तर में हामिद बैठे थे. डिनर के मंसूबे बनाते. तभी उन्हें रिसेप्शन से एक फोन आया. उधर जो आदमी था, उसकी टोन पश्तोभाषी की थी. ये पश्तून एक शेख का संदेश लाया था. हामिद ने पूछा, 'कौन शेख'
. सवाल जायज था. अरब से लेकर पाकिस्तान तक कई खुद को शेख कहलवाते थे. बहरहाल, संदेशवाहक बोला, 'शेख जो प्लास्टिक की घड़ी पहनता है.'

जवाब सुन हामिद चौकन्ने हो गए. वह चुहल के मूड में नहीं थे. उन्हें अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में बना तारनाक का किला याद आ गया. सितंबर के हमले से कुछ महीने पहले तक लादेन यहीं रहता था. अपनी चार बीवियों के साथ. इसी किले के कंपाउंड में अमरीका पर दहशत बरसाने वाले आतंकवादियों की ट्रेनिंग हुई थी. और यहीं पर हामिद मीर ने ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू किया था.

Advertisement
hamid mir

कुछ पत्रकारों की एक आदत होती है. मशहूर और कुख्यात लोगों से जुड़ी चीजें इकट्ठा करने की, जो बाद में उनके स्कूप की याद दिलाती रहें. इसके लिए उनके अपने तरीके होते हैं. हामिद मीर की नजर ओसामा की कलाई पर थी. उस पर बंधी थी एक प्लास्टिक घड़ी, जिसमें से नमाज के वक्त संगीत निकलता था. दुआ की याद दिलाने. हामिद ने इसकी खूब तारीफ की. उसे लगा कि ओसामा शायद उतारकर दे दे. लादेन ने ऐसा नहीं किया.

खैर, हामिद ने मैसेंजर को अंदर बुलाया. केबिन में आते ही वह बोला, 'टीवी की तरफ देखिए मीर साहब.'
स्क्रीन पर खबर आने लगी थी. अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर के वर्ल्ड ट्रेड टावर में प्लेन के टकराने का. एक पैसंजर प्लेन ट्विन टावर के उत्तरी सिरे से टकरा चुका था. कुछ ही देर बाद एक और प्लेन साउथ टावर से टकराया. हामिद मीर के हाथ से पसीना निकलने लगा. ये बहुत बड़ी खबर थी. उधर संदेशवाहक ने अपना हाथ पॉकेट में डाला. जो बाहर निकला, वो शेख की तरफ से गिफ्ट था. वही घड़ी, जिसकी एक साल पहले हामिद तारीफ कर चुके थे.

संदेशवाहक बोला, 'शेख की तरफ से ये तोहफा है आपके लिए.'




ये भी पढ़ें:
ये सद्दाम हुसैन, लादेन के लिए आधार कार्ड बनाने चले थे

अफरीदी की वजह से मारा गया था ओसामा बिन लादेन

झूठे हैं ओबामा, जिंदा है ओसामा!

एक दिन 'नैचुरल डेथ' न बन जाए हर पाकिस्तानी का अधूरा सपना!

Advertisement
Advertisement