The Lallantop
Logo

रखवाले: मार्कोस कमांडो की ट्रेनिंग कैसे होती है, पासिंग आउट के समय क्यों काटते हैं ऊंगली?

Naval Commodore Vijaypal Rawat ने Indian Navy की स्पेशल फोर्स Marcos में अपनी सेवाएं दी हैं.

Advertisement

रखवाले के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं भारतीय नौसेना के स्पेशल फोर्स मरीन कमांडो (MARCOS) के पूर्व सैनिक, नेवल कमोडोर विजयपाल रावत, विशिष्ट सेवा मेडल (सेवानिवृत्त). लल्लनटॉप के सिद्धांत के साथ इस बातचीत में कमोडोर विजयपाल रावत ने मार्कोस की ट्रेनिंग, नेवी में गोताखोर के रोल और हिंद महासागर में नेवी के रोल पर बात की. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान होने वासे हेल वीक के बारे में बताया जहां पहुंचकर कई लोग ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाते. साथ ही उन्होंने एंटी-पायरेसी ऑपरेशंस का भी जिक्र किया. क्या बातें हुईं कमोडोर विजयपाल रावत से, जानने के लिए देखें रखवाले का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement