
श्रिया सरन की कमाल कहानी, जब लोगों ने अपनी ओछी सोच के चलते माफ़ी मांगने पर मजबूर किया
हरिद्वार की लड़की, जिसने रजनीकांत की फिल्म कर तहलका मचा दिया.

कहानी श्रिया सरन की, जो एक्टर नहीं बनना चाहती थीं और फिर टॉप की एक्ट्रेस बन गईं. फोटो - शिवाजी द बॉस का स्टिल
श्रिया सरन. वो एक्ट्रेस जिन्होंने शुरुआत की तेलुगु सिनेमा से. वहां की बड़ी एक्ट्रेस बनीं. फिर तमिल फिल्मों में हाथ आज़माया. वहां के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. और अपनी अलग पहचान बनाई. वो एक्ट्रेस जिन्हें हिन्दी भाषी ऑडियंस भी भली-भांति पहचानती है. वो एक्ट्रेस जिन्हें नॉर्थ और साउथ का गैप कम करने वाली एक्ट्रेस कहा जाता है. तेलुगु, तमिल, हिन्दी, अंग्रेजी और मलयालम में 80 से ज्यादा फिल्में करने वाली श्रिया की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ बातें आपके साथ साझा करेंगे.

