तो हुआ ये था कि मुजफ्फर नगर में अपने गांव में नवाजुद्दीन रामलीला में पार्ट लेने वाले थे. मामा मारीचि का रोल करने वाले थे. रिहर्सल विहर्सल जम के चल रहा था. अखबारों में खबर छप गई थी. लेकिन शिवसेना का मुंह इस खबर से सूख गया. मुजफ्फर नगर शिवसेना के जिला उप प्रमुख मुकेश शर्मा कहिन कि 'नवाजुद्दीन नाम के व्यक्ति को हम रामलीला नहीं करने देंगे. इस रामलीला के 50 साल के इतिहास में किसी भी 'दीन' नाम के व्यक्ति ने रामलीला में कोई रोल नहीं किया है'.

मारीचि बनने की तैयारी करते नवाज
बहुत बवाल हुआ. आखिर नवाजुद्दीन का बचपन का सपना चूर हो गया. उनको रोल नहीं करने दिया गया. लेकिन वक्त ने पल्टी मारने के लिए बस साल भर का इंतजार किया. अब नवाज शिवसेना के पापा बाल ठाकरे का रोल कर रहे हैं. टीजर भी आ गया. लेकिन हंगामा नहीं हुआ. दुआ करो कि ये आर्टिकल शिवसैनिक न पढ़ें. नहीं तो उनको आइडिया मिल जाएगा. फिलहाल तो ठाकरे फिल्म का टीजर देखने के लिए यहां क्लिक करो
.

पोस्टर
उस वक्त लिखी ये स्टोरीज पढ़ लो:
नवाज़ुद्दीन, तुम मुसलमान हो, तुम्हें राम के हाथों मरने भी न दिया जायेगा
डियर शिवसेना, नवाजुद्दीन का ये वीडियो भी बैन कर दो
एक वीडियो भी देख लो अब: