The Lallantop
Logo

इन 33 पन्नों ने पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोल दिया

सेना की ओर से जारी किए गए 33 पन्नों में पहलगाम हमले से लेकर Operation Sindoor तक की जानकारी दी गई.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने एक साझा प्रेस ब्रीफिंग की. इस प्रेस ब्रीफिंग में आर्मी के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DG Air Operations और DG, Naval Operations मौजूद रहे. इस वीडियो में उपासना और मानस ने सेना की ओर से जारी किए गए उन 33 पन्नों का जिक्र किया जिसमें पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की जानकारी दी गई. ये भी बताया गया कि भारत ने किन टारगेट्स पर हमला किया, कौन से बड़े आतंकी मारे गए. साथ ही नेवी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी भूमिका को सामने रखा. क्या है उन 33 पन्नों की स्लाइड में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.