The Lallantop

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू ने क्या किया था कि चिढ़े बैठे विदेशी उनकी ट्रोलिंग करने लगे?

दूसरे स्थान पर रहीं नाडिया फरेरा के देश पराग्वे के लोग ट्रोलिंग में सबसे आगे रहे.

post-main-image
हरनाज़ संधू को ट्रोल करने वालों में सबसे ज्यादा पराग्वे के लोग थे, जहां की नाडिया फ़ेरेरा मिस यूनिवर्स के ख़िताब के लिए फर्स्ट रनर रहीं (फोटो सोर्स -ट्विटर)
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इज़राइल के इलियट शहर में आयोजित की गई थी. सोमवार 13 दिसंबर की सुबह इस प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में भारत की हरनाज़ कौर संधू पहले, पराग्वे की नाडिया फरेरा दूसरे और साउथ अफ्रीका की ललेला मस्वाने तीसरे स्थान पर रहीं.
इस प्रतियोगिता के संपन्न होने के तुरंत बाद हरनाज़ कौर संधू ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. चूंकि प्रतियोगिता विश्व स्तरीय थी इसलिए बधाइयां भी न केवल भारत से, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से आ रही थीं. और तो और इस बार ट्रोल्स भी लोकल नहीं इंटरनैशनल थे. कहां के? पराग्वे के. # लेकिन पराग्वे के लोग ही ट्रोलिंग में सबसे ऊपर क्यूं थे? जैसा शुरू में ही बताया था कि पराग्वे की नाडिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं. यानी अगर हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का ख़िताब नहीं जीततीं तो ज़ाहिर है ताज फरेरा के सिर पर सजता. और इसी छोटे से मार्जिन ने फरेरा समर्थकों की ‘हरनाज़ के प्रति ईर्ष्या’ में उत्प्रेरक का काम किया. और जैसे इंडिया-पाकिस्तान के किसी इंट्रेस्टिंग मैच के बाद अनुकूल रिज़ल्ट ना आने पर क्रमशः इंडिया और पाकिस्तान के समर्थकों का हाल होता है, वही हाल फरेरा समर्थकों का भी हुआ. और ये लोग करने लगे मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज़ की ट्रोलिंग. # ट्रोलिंग का विषय क्या था? ये ट्रोल्स हरनाज की ‘मिमिक्री’ का मज़ाक़ उड़ा रहे थे. वहां के एक यूजर ने लिखा-
अब बहुभाषी होने के बजाय जानवरों की नकल करने से ज्यादा फायदा मिलता है.
एक दूसरे यूज़र ने लिखा- # किस मिमिक्री की हो रही थी ट्रोलिंग? प्रोग्राम के होस्ट स्टीव हार्वे ने हरनाज़ संधू से लास्ट राउंड से पहले जानवरों की नकल करने के उनके शौक के बारे में पूछा. फिर उनसे जानवरों की आवाज़ निकालने को भी कहा. हरनाज़ ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा-
हे भगवान स्टीव! मुझे आइडिया नहीं था कि वैश्विक मंच पर मुझे ऐसा करना पड़ेगा. लेकिन मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है. मुझे बिल्लियों से प्यार है. मुझे जानवरों से प्यार है. मुझे बिल्ली की नकल करना पसंद है.
इसके बाद उन्होंने बिल्ली की आवाज़ निकालकर बताई. जिसे आप नीचे देख सकते हैं- यही वो वीडियो था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हरनाज़ की ट्रोलिंग का कारण बन गया. # और अंत में- अंत में हम भी हरनाज़ कौर संधू को बधाई दिए देते हैं. और रही बात ट्रोलिंग और ट्रोल्स की तो हरनाज़ को किसी की हिदायत की ज़रूरत नहीं कि वो इन सबको इग्नोर करें. हम ऐसा क्यूं कह रहे हैं? अगर आपने लास्ट सवाल पर उनका उत्तर सुना होगा तो आप भी उनके कॉन्फ़िडेंस को देखकर मानेंगे कि उन्हें इन सबसे रत्ती भर भी फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला. और अभी तो वैसे भी उनका सेलिब्रेशन टाइम चल रहा है. जाते-जाते उनका वो उत्तर भी सुनते जाइए, जिसकी बात हम कर रहे हैं. undefined