The Lallantop

प्रचार-प्रसार: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पर SBI लाइफ इंश्योरेंस की खास पहल 'थैंक्स अ डॉट'

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस प्रभावशाली मंच का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया. जो भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है. जागरूकता, समय पर जांच और मिथकों को दूर करने की जरूरत को समझते हुए, SBI लाइफ ने एक इंपैक्टफुल सेशन किया.

Advertisement
post-main-image
ब्रेस्ट कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है. (फोटो- Pexels)

भारत के सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 'लल्लनटॉप अड्डा' 2025 के साथ साझेदारी कर स्तन कैंसर जागरूकता पर एक जरूरी हेल्थ कन्वर्सेशन किया. लल्लनटॉप, भारत का पहला मल्टी-जेनर कंटेंट प्लेटफॉर्म है, जो स्वास्थ्य, BFSI,  राजनीति, संस्कृति और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में अपने रॉ और रिलेटेबल हिंदी एक्सप्लेनर्स के लिए जाना जाता है. इसने अपनी खास पहचान के साथ 21 से 23 नवंबर तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ऑन-ग्राउंड इवेंट में एक अलग ही ऊर्जा जोड़ी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'लल्लनटॉप अड्डा' एक जीवंत मंच है. जहां क्रिएटर्स, विशेषज्ञ और विचारक समाज पर असर डालने वाली सार्थक चर्चाओं में हिस्सा लेते हैं. इस साल के दिल्ली अड्डा ने सिनेमा, साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति, और कई सामाजिक मुद्दों को सेलिब्रेट किया. जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था महिलाओं का स्वास्थ्य.

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस प्रभावशाली मंच का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया. जो भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है. जागरूकता, समय पर जांच और मिथकों को दूर करने की जरूरत को समझते हुए, SBI लाइफ ने एक इंपैक्टफुल सेशन किया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. ये मंच SBI लाइफ इंश्योरेंस के EVP और हेड-ब्रांड श्री रविंद्र कुमार और मैक्स हॉस्पिटल्स में थोरैसिक और ब्रेस्ट कैंसर विभाग के डायरेक्टर डॉ. भुवन चुघ को एक इनसाइटफुल बातचीत के लिए साथ लाया.

Advertisement

सेशन के दौरान, दोनों स्पीकर्स ने भारत में स्तन कैंसर जागरूकता से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों पर प्रकाश डाला. इनमें ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े स्टिग्मा (कलंक), जानकारी की कमी और महिलाओं में खुद से टेस्ट करने की कमी जैसे मुद्दे शामिल थे. डॉ. चुघ ने जोर देकर बताया कि समय पर पहचान से उपचार के नतीजे काफी बेहतर हो जाते हैं. उन्होंने नियमित सेल्फ-टेस्ट और किसी भी असामान्यता दिखने पर तुरंत मेडिकल कंसल्टेशन लेने की आवश्यकता पर खास जोर दिया. जटिल विषयों को सरल और सहज तरीके से समझाने का उनका स्टाइल लल्लनटॉप की पहचान से पूरी तरह मेल खाती है.

श्री रविंद्र कुमार ने SBI लाइफ की खास पहल 'थैंक्स अ डॉट' पर ध्यान केंद्रित किया, जो एक इनोवेटिव अवेयरनेस प्रोग्राम है. इसका उद्देश्य हर वर्ग की महिलाओं तक स्तन स्वास्थ्य शिक्षा को सरल और सुलभ बनाना है. ब्रेल प्रणाली से प्रेरित यह पहल स्पर्श आधारित उपकरणों की मदद से महिलाओं को असामान्य गांठ जैसी महसूस होने वाली बनावट पहचानने में मदद करती है.

अड्डा सेशन ने दिखाया कि 'थैंक्स अ डॉट' कैसे ब्रेस्ट कैंसर की पहचान और इलाज से जुड़े एक महत्वपूर्ण पहलू को एड्रेस करता है. ये पहल स्तन स्वास्थ्य से जुड़ी बातचीत को क्लिनिक से घरों तक पहुंचा रही है. सेशन के दौरान श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि SBI लाइफ का मिशन फाइनेंशियल प्रोटेक्शन से आगे बढ़कर सभी की बेहतरी तक जाता है. यह पहल महिलाओं को नियमित स्व-परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण, आत्मविश्वास और जानकारी देकर उन्हें अपने स्वास्थ्य की सक्रिय जिम्मेदारी लेने में सहायता करती है.

Advertisement

लल्लनटॉप स्टाइल की तरह यह चर्चा वास्तविक अनुभवों पर आधारित थी. जिसने कई मिथकों को तोड़ा और महिलाओं को खुलकर सवाल पूछने और अपनी बातें साझा करने के लिए सहज वातावरण दिया. दोनों विशेषज्ञों ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे मदद लेने से झिझके नहीं और घरों व समुदायों में ब्रेस्ट कैंसर पर खुलकर बातचीत को सामान्य बनाएं.

SBI लाइफ इंश्योरेंस और 'लल्लनटॉप अड्डा' के बीच यह सहयोग इस बात का उदाहरण है कि कैसे ब्रांड और कंटेंट प्लेटफॉर्म मिलकर सामाजिक बदलाव ला सकते हैं. सार्थक बातचीत और ‘थैंक्स अ डॉट’ जैसी प्रभावी पहलों के माध्यम से SBI लाइफ एक ज्यादा जागरूक, स्वस्थ और आत्मविश्वासी भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है.

ये आर्टिकल प्रायोजित है.

वीडियो: सेहत: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या क्यों बढ़ जाती है?

Advertisement