'दृश्यम' के पहले दो पार्ट्स की सक्सेस के बाद अजय देवगन ने 'दृश्यम 3' भी अनाउंस कर दी है. मगर उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए जो दिन चुना है, उस पर फिल्म को शाहरुख खान की 'किंग' से भिड़ना पड़ सकता है. इससे पहले 2012 में शाहरुख की 'जब तक है जान' और अजय की 'सन ऑफ सरदार' एक साथ रिलीज हुई थीं. 'दृश्यम 3' और 'किंग' के लिए कौन-सी डेट चुनी गई है? ये जानने के लिए वीडियो देखें.
अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' के बीच होगा क्लैश?
इससे पहले दोनों स्टार्स की 2012 में 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' साथ रिलीज हुई थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)
.webp)



.webp)



