Dhurandhar के तौर पर Ranveer Singh के खाते में अरसे बाद कोई बड़ी ब्लॉकबस्टर आई है. ये 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म भी बन चुकी है. इसलिए उनके अगले प्रोजेक्ट Don 3 के इर्द-गिर्द काफ़ी हाइप बनने गई थी. मगर अब चर्चा है कि रणवीर ने ये फिल्म छोड़ दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस वक्त सिर्फ बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं. इसमें Sanjay Leela Bhansali, Lokesh Kanagaraj और Atlee जैसे डायरेक्टर्स का नाम शामिल है.
'धुरंधर' के ब्लॉकबस्टर होते ही रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' छोड़ दी!
रणवीर सिंह ने तय किया है कि वो 'धुरंधर' के बाद 'डॉन 3' नहीं, बल्कि जॉम्बी फिल्म करेंगे.


'डॉन 3' को फ़रहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं. उनके डायरेक्शन में ही शाहरुख खान के साथ बनी फ्रैंचाइज़ की पहली दो मूवीज़ सुपरहिट रही थीं. इस वजह से रणवीर का 'डॉन 3' छोड़ने का फ़ैसला थोड़ा अटपटा नज़र आता है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"धुरंधर की बड़ी सफ़लता के बाद रणवीर अब साफ़ समझ चुके हैं कि उन्हें आगे किस तरह की फिल्में करनी हैं. वो संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. रणवीर नहीं चाहते कि वो लगातार गैंगस्टर फिल्मों में ही नज़र आएं. धुरंधर पहले से ही उन्हें उस इमेज में स्थापित कर चुकी है."
'डॉन 3' के बाद रणवीर के लाइन अप में जय मेहता की 'प्रलय' है. ये जॉम्बी एपोक्लिप्स थीम पर बनेगी. चर्चा है कि रणवीर अब सीधे इसकी शूटिंग में लगने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,
"रणवीर ने जय मेहता से अपनी अगली फिल्म प्रलय की शूटिंग शुरू करने को कहा है. वो चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट को जल्दी तैयार किया जाए और तय समय से पहले शूटिंग शुरू हो जाए. डॉन 3 से अलग होने के बाद अब रणवीर खुद जय मेहता की फिल्म के लिए शूटिंग शेड्यूल तय करने में लगे हुए हैं, ताकि फिल्म का काम तेजी से आगे बढ़ सके."
संभावना ये जताई जा रही थी कि रणवीर पहले 'प्रलय' की शूटिंग करेंगे और फिर 'डॉन 3' की. क्योंकि वो बैक टु बैक गैंगस्टर मूवीज़ नहीं करना चाहते थे. वहीं फ़रहान और रितेश सिधवानी 'धुरंधर' की रिलीज़ के ठीक बाद 'डॉन 3' की तैयारी शुरू करने वाले थे. उनकी मंशा थी कि वो जनवरी 2026 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. मगर अब उन्होंने भी इस रोल के लिए नए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का कैमियो













.webp)


.webp)
.webp)




