The Lallantop

मुंबई में 100 की स्पीड से गाड़ी भगाने वाले टाइगर ने दाऊद की महबूबा की कद्र नहीं की

पुलिस नहीं पकड़ पाई इसे.

post-main-image
मार्च 1993. बंबई का माहिम इलाका. मखदूम शाह बाबा दरगाह के पास अल-हुसैनी बिल्डिंग. छठे माले के एक फ्लैट में मीटिंग चल रही थी. लोग तेज-तेज बोल रहे थे. बोलते-बोलते सांसें भी उखड़ जा रही थीं. कुछ लोग बार-बार बाहर जाकर देख रहे थे कि कोई आ तो नहीं रहा. फोन पर निगाह बनी हुई थी. साथ ही कुछ लोग बार-बार नीचे गैराज में आ-जा रहे थे. पसीना निकल रहा था. सांसें सबकी तेज थीं. पर कमरे से बाहर निकलते ही चेहरा पत्थर हो जाता. वहां बंबई में बम ब्लास्ट की प्लानिंग चल रही थी. बाबरी मस्जिद के गिरने का बदला प्लान किया जा रहा था. इस फ्लैट में वो मेमन परिवार रहता था जिसने कभी बाबरी मस्जिद का मुंह भी नहीं देखा था. कुछ दिन में ये परिवार हिंदुस्तान का सबसे कुख्यात परिवार होने वाला था. लोग नफरत करने वाले थे. जबकि किसी ने इनको देखा तक नहीं था. ये टाइगर मेमन का परिवार था. इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक नदीम मेमन. 24 नवंबर 1960 को पैदा हुआ. बंबई में अपना नाम बनाने की ख्वाहिश थी. रास्ता मिला दाऊद इब्राहिम के साथ. दाऊद एक पुलिसवाले का बेटा. नदीम एक क्रिकेटर का बेटा. बाप अब्दुल रज्जाक बंबई लीग खेल चुके थे. नवाब पटौदी के नाम पर अब्दुल को भी टाइगर कहा जाता था. ख्वाहिश थी कि बेटे भी क्रिकेटर बनें. छोटा बेटा सुलेमान बाप की हसरत पूरी करने की कोशिश कर रहा था. बंबई स्कूल ऑफ क्रिकेट का दबदबा था. पुराने क्रिकेटर रिटायर हो रहे थे. सचिन अभी चमक रहे थे. पूरा परिवार खिलंदड़ था. छह भाई थे. खेलों में तेज. नदीम भी क्रिकेट खेलता था. पर रम नहीं पाया. इसको साउथ मुंबई में कोंकण मर्कैन्टाइल बैंक में चपरासी की नौकरी मिल गई. पर गरम दिमाग के लिये ये नौकरी नहीं थी. एक दिन मैनेजर ने टाइगर को चाय लाने के लिये कहा. ये बात नदीम को अखर गई. मैनेजर को इतना मारा कि वो बेहोश हो गया. नदीम को कुछ और भा गया. समंदर की लहरों पर चलकर आया स्मगलिंग का माल ज्यादा पसंद था. पुलिस को गच्चा देकर जब माल हाथ में आता तो उसका मजा खेल में नहीं मिलता. दाऊद का साथ था. दोनों अपनी जिंदगी में बोर हो रहे थे. कुछ करना था. और स्मगलिंग से ज्यादा मजेदार कोई खेल हो नहीं रहा था बंबई में.
Quote 1बंबई पुलिस भी खुद को कम तेज नहीं समझती थी. एक दिन माल उतरा था. पुलिस का एक आदमी सारी जानकारी दे रहा था. जब नदीम गाड़ी लेकर निकला तो पुलिस पीछे पड़ गई. बंबई की सड़कों पर गाड़ी चलाना ना तब आसान था, ना अब आसान है. क्राइम ब्रांच निश्चिंत था कि जायेगा कहां. उस दिन नदीम ने सारे रोड, फुटपाथ, गलियों में 100 से ऊपर की स्पीड पर गाड़ी भगाई. वन-वे रास्तों पर. पुलिस देखती रह गई. उस दिन नदीम को नया नाम मिला अंडरवर्ल्ड की तरफ से. टाइगर. टाइगर मेमन.
कास्कर परिवार दाऊद का था. मेमन परिवार टाइगर का. दाऊद के नशीले व्यापार का हैंडलर था टाइगर मेमन बंबई में. पर टाइगर गोल्ड स्मगलिंग में अपने हाथ पीले करते जा रहा था. दाऊद को ये पसंद नहीं आ रहा था. दाऊद को ये भी पसंद नहीं आ रहा था कि टाइगर ISI के साथ बहुत ज्यादा नजदीकियां बढ़ा रहा था. गरम दिमाग का टाइगर ISI को पसंद आ गया था. गरम दिमाग अपने पिता से पाया था. बाप के दिमाग को क्रिकेट ने बचाये रखा था. पूरा घर ट्रॉफी से भरा था. पर टाइगर के पास क्रिकेट तो था नहीं. फिर टाइगर गोल्ड स्मगलिंग में आ गया. धुंआधार पैसा बनाने लगा. टाइगर की इज्जत अपने समाज में बढ़ गई. परिवार अल-हुसैनी बिल्डिंग के पांचवें और छठे माले पर शिफ्ट हो गया. टाइगर और याकूब दोनों साथ काम करते. पर दोनों में अंतर था. टाइगर हिंदुओं से नफरत करता था. जिहादी मानसिकता का था. दूसरे धर्म के लोगों से मिलता-जुलता नहीं था. याकूब वैसा नहीं था. बाबरी मस्जिद कांड के बाद बंबई में दंगे भड़के. टाइगर के बारे में लोगों को पता था. टाइगर के ऑफिस तिजारत इंटरनेशनल को आग लगा दिया गया. याकूब के ऑफिस को छोड़ दिया गया. बाबरी से टाइगर को कोई लेना-देना नहीं था. उसे देश के दूसरे मुसलमानों से भी लेना-देना नहीं था. जब उसकी प्रॉपर्टी पर हाथ डाला गया तो उसके दिमाग में आग लग गई. कोई ये हिमाकत कैसे कर सकता था? दाऊद ने प्लान बनाया टाइगर के गुस्से को इस्तेमाल करने का. इसके लिये उसे जरूरत पड़ी धर्म की. और पागल लोगों की. उनकी कमी नहीं थी. सब मिल गये. यहां तो नशे में डूबे हुए लोग थे. टाइगर मेमन ने प्लान बना लिया. बंबई में ब्लास्ट करने का. वो बंबई जहां वो पैदा हुआ था. जिसे उसका दोस्त दाऊद अपनी महबूबा कहता था. इतिहास में हमेशा देखा गया है कि कोई गुंडा चाहे कुछ भी करे, अपने शहर को महफूज रखता है. क्योंकि इसी से उसे पहचान मिली होती है. चाहे वो गुंडई ही क्यों ना हो. पर यहां पर काबुल वाली बात हो गई. जैसे रूस के खिलाफ लड़ते-लड़ते गुलबुद्दीन हिकमतियार और मसूद ने काबुल पर ही बमबारी कर दी. ये कैसे हो सकता है? यही काम किया टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम ने.
Quote 1उस वक्त देश में हालात बदल रहे थे. मंडल-कमंडल की पॉलिटिक्स हो रही थी. इसी के दौरान कुछ लोगों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरा दी. एक पुरानी मस्जिद जिसका बाबर से कोई वास्ता नहीं था. लोगों का भी नहीं था. कोई नमाज अता करने नहीं जाता था. पर लोग भूल गये कि सहमतियां-असहमतियां अपनी जगह होती हैं. अगर आप किसी की पहचान पर हमला करते हैं तो लोगों का जानवर बाहर आ जाता है. जिसके लिये समाज तैयार नहीं रहता है. बाबरी के बाद मुसलमान बोलें या ना बोलें, कट्टरपंथी बोल पड़े. अभी इस्लामिक समाज देश के हुक्मरान से सवाल पूछता, इससे पहले नशे का कारोबार करने वाले इस्लाम के नये मसीहा बन गये. जिंदा कौमें पांच साल इंतजार करती हैं, ताकि वोट दे के नया हुक्मरान चुन सकें. मतवाली पागल कौमें इंतजार नहीं करतीं.
दाऊद ने अरब सागर के रास्ते बारूद रायगढ़ में पहुंचाया. टाइगर ने वहां से बंबई पहुंचाया. टाइगर ने ही लोकेशन की पहचान की. कि कहां ब्लास्ट करना है. वो सारी जगहें, जहां पर टाइगर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया होगा. 13 मार्च को बंबई दहल गई. सीरियल ब्लास्ट हुये. 257 लोग मारे गये. चहकने वाली बंबई कलपने लगी. दंगे भड़क गये. और लोग मारे गये. हिंदू-मुसलमान सबके नये नेता निकलने लगे. मकसद सबका एक ही था- बदला. पता नहीं किससे. अपने सामने रहने वाले फ्लैट वालों से. या फिर सब्जी वाले से. या फिर पता नहीं किससे. ब्लास्ट के एक दिन पहले टाइगर मेमन देश छोड़कर भाग गया था. दुबई. जहां से वो ISI के कॉन्टैक्ट में था. इसके पहले टाइगर ने अपने परिवार को कराची शिफ्ट कर दिया. पर परिवार को इसके बारे में नहीं पता था.
Quote 1याकूब के मुताबिक जब बाप को पता चला कि टाइगर ISI के लिये काम करता है तो दिमाग फट गया. बूढ़े आदमी ने ISI के लोगों के सामने ही टाइगर को इतना मारा, इतना मारा कि डंडा टूट गया. बाप ने तय कर लिया कि पाकिस्तान में नहीं रहना है.
गजब का साहस दिखाते हुए याकूब सूटकेस लेकर इंडिया चल दिया. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ सबूत इकट्ठे किये गये थे. भाई के खिलाफ भी सबूत थे. ISI के धता बताकर याकूब काठमांडू के रास्ते भारत आ रहा था. वहीं पकड़ा गया. उसे अंदाजा था कि ब्लास्ट के खिलाफ सबूत देने से वो तो बच जाएगा. पर वैसा हुआ नहीं. 2015 में याकूब को फांसी हो गई. क्योंकि पता तो उसे था ही प्लानिंग के बारे में. बहुत बवाल हुआ. पर डिसीजन तो डिसीजन होता है. वो भी कोर्ट का. कहने वाले कहते हैं कि मेमन परिवार का सबसे पढ़ा-लिखा इंसान था याकूब. उसे फांसी देना एक सिंबल था कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ देने वालों को भुगतना पड़ेगा. टाइगर ने अपनी बहादुरी दिखा दी थी. अनजान लोगों को मार दिया. पूरे परिवार की जिंदगी नरक कर दी. ये परिवार देश का सबसे कुख्यात परिवार बन गया था. जो नहीं जानते थे, वो भी नफरत करते थे. टाइगर फिर कभी नहीं लौटा. सऊदी अरब में ही बिजनेस करने लगा. कहने वाले कहते हैं कि वहां उसका बड़ा नाम है. पाकिस्तान तो आते-जाते ही रहता है. शायद टाइगर को अपने गुनाहों का अंदाजा था. उसने भाई याकूब से कहा था कि मत जाओ. गांधी मत बनो. पर भाई चला आया. याकूब को फांसी के बाद टाइगर ने कहा था कि इसका बदला मैं लूंगा. 23 साल बाद टाइगर मेमन की आवाज रिकॉर्ड हुई. याकूब की मौत के बाद उसने अपनी अम्मी को फोन किया था-अम्मी, तू रो मत. उसकी मौत जाया नहीं जाएगी. सबके आंसू जाया नहीं जाएंगे. मैं इसका बदला चुकाऊंगा. पर किससे? एक बार तो बदला लिया. जो उसके परिवार ने भोगा था. दुबारा किससे? पर ये दलीलों वाला इंसान नहीं है. बंबई ब्लास्ट के एक अपराधी ने पुलिस को बताया था कि टाइगर का प्लान बंबई के सहार एयरपोर्ट को उड़ाने का भी था. पर हो नहीं पाया था. मुंबई पुलिस को इंतजार है टाइगर के पकड़े जाने का. मुंबई पुलिस अब पूरी तरह तैयार है. मुंबई की सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. 100 की स्पीड पर गाड़ी चलाना मुश्किल है. और अब पुलिस टाइगरों के गले में पट्टा डालना जानती है. (कुछ अंश असद हुसैन जैदी की किताब से साभार)

कहानी शहाबुद्दीन की जिसने दो भाइयों को तेजाब से नहला दिया था

मुख्तार अंसारी बनाम ब्रजेश सिंह: यूपी का सबसे बड़ा गैंगवार