The Lallantop
Logo

हिंदी बोलकर लोगों का दिल जीतन वाली जापानी लड़की ने कैमरे पर क्या बता दिया?

Mayo ने बताया कि कैसे हिंदी भूलने के डर ने उन्हें एक YouTuber बना दिया और उन्हें जापान और भारत दोनों में मशहूर बना दिया.

आपने शायद हिंदी बोलने वाली जापानी लड़की मेयो जापान के वीडियो देखे होंगे. लल्लनटॉप की श्रुतिका के साथ बातचीत में मेयो बताती हैं कि कैसे उनके पिता, जो एक पर्वतारोही हैं, ने उन्हें भारत से परिचित कराया और कैसे हिंदी भूलने के डर ने उन्हें एक YouTuber बना दिया और उन्हें जापान और भारत दोनों में मशहूर बना दिया. इस मजेदार चैट में, वह भारत और जापान के बीच के अंतर, YouTube, डिजिटल पेमेंट, होली मनाने, RRR के कलाकारों का इंटरव्यू लेने और साड़ी और किमोनो के बीच समानताओं के बारे में बात करती हैं. क्या बातें हुईं मेयो से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.