The Lallantop

'मुन्नाभाई MBBS' के डॉक्टर रुस्तम आजकल कहां हैं?

कहानी कुरुष देबू की, जिन्हें शाहरुख के बेस्ट फ्रेंड बनने का कोई फायदा नहीं मिला.

post-main-image
'मुन्नाभाई' से पहले कुरुष आला दर्जे का काम कर चुके हैं, ऐसी फिल्में जिन्हें ढूंढकर देखना चाहिए.
एक शख्स था, जिसकी वजह से मुंबई का लोकल गुंडा मुन्ना आखिरकार डॉक्टर मुरली प्रसाद शर्मा बन पाया. जिसकी वजह से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम सिर्फ क्रैक ही नहीं किया, बल्कि टॉप कर के निकला. बताएंगे उस शख्स के बारे में जिसके पप्पा का मंत्र था, “कैरम रमवानु, जूस पीवानु, मज्जानी लाइफ”. जानेंगे 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के डॉक्टर रुस्तम पावरी यानी कुरुष देबू के बारे में. जानेंगे उस कमाल की फिल्म के बारे में, जो वो ‘मुन्नाभाई’ से एक दशक पहले कर चुके थे. कैसे अंग्रेज़ उनकी तारीफ करते नहीं थके, पर इंडिया में किसी ने उन्हें पूछा तक नहीं. और क्यों उन्हें शाहरुख के बेस्ट फ्रेंड बनने का कोई फायदा नहीं मिला.
Kaha Gaye Ye Log