The Lallantop

विराट कोहली के रेस्तरां में गे को नो एंट्री? LGBTQ ग्रुप ने लगाया आरोप

इस मामले को लेकर ट्विटर पर विराट को घेरा जा रहा है

Advertisement
post-main-image
इस मामल को लेकर ट्विटर पर विराट को घेरा जा रहा है
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, One8 commune नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं. दिल्ली, कोलकाता और पुणे में इसकी ब्रांच हैं. विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर आरोप लगे हैं कि यहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों की एंट्री नहीं है.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट
वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है,
"LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में नो एंट्री...विराट पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनकी ज़ोमेटो लिस्टिंग कहती है कि स्टैग के लिए उनके रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है. हमने 2 सप्ताह पहले उनको मैसेज किया था. उनका कोई जवाब नहीं मिला. हमने उनके रेस्टोरेंट के पुणे ब्रांच से संपर्क किया, उन्होंने हमें फ़ोन पर बताया कि रेस्टोरेंट में प्रवेश केवल सिसजेंडर विषमलैंगिक जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूहों के लिए है. समलैंगिक जोड़े या समलैंगिक पुरुषों के समूहों को एंट्री नहीं है. ट्रांस महिलाओं को उनके कपड़ों के अनुसार एंट्री दी जाती है. रेस्टोरेंट की दिल्ली शाखा ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. रेस्टोरेंट की कोलकाता वाली ब्रांच ने हमें बताया कि यहां सबकी एंट्री है. हालांकि, उनका ज़ोमेटो बुकिंग पेज कुछ और कहता है. भारत में ऐसे फ़ैंसी रेस्टोरेंट, बार और क्लबों में LGBTQ के साथ भेदभाव आम है, और विराट कोहली भी यही कर रहे हैं."
insta post
वह वायरल पोस्ट जिसमें विराट पर आरोप लगाए जा रहे हैं

Yesweexistindia का यह पोस्ट ट्विटर पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है, कई लोग विराट से इस मामले में नाराज भी नज़र आ रहे हैं.
JoeCricket नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "अगर ये सच है तो कोहली को शर्म आनी चाहिए." First love late spring नाम के एक यूज़र ने लिखा, "इस आदमी के लिए मेरी नफ़रत बिल्कुल सही थी."

एक आय यूजर Vini लिखते हैं,
"आप विराट कोहली से और क्या उम्मीद लगा सकते हैं? विराट बस भाषणों में प्रगतिशील हैं. लेकिन, अमल में नहीं. क्या विराट और अनुष्का इस होमोफोबिक फ़ैसले पर कुछ कहेंगे?"

क्या वाक़ई विराट कोहली के रेस्टोरेंट में LGBTQ समुदाय को एंट्री नहीं है

सच जानने के लिए हमनें वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट के पुणे ब्रांच से बात की. रेस्टोरेंट ने LGBTQ समुदाय के साथ भेदभाव और एंट्री ना देने की बात को सिरे से नकार दिया और उसे ग़लत बताया है. उन्होंने हमें बताया,
“यह जानकारी ग़लत है. हमारे यहां इस प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है. जो यह ग़लत जानकारी फैली है. उसकी वजह मिस कम्युनिकेशन है. हमारे यहां हर कोई आ सकता है.”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement