साधारण समय में पीरियड्स से निपटना इतना मुश्किल है तो जरा सोचो स्पेस यानी अंतरिक्ष में जाने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री इससे कैसे निपटती होंगी? CNN वालों ने गायकनोलॉजिस्ट और रिसर्चर से बात की. ये जवाब सामने आए. पहले पहल दिमाग में आता है कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण उनके सामने परेशानियां जरूर आती होंगी. जवाब जान लीजिए.
जब स्पेस में पीरियड्स होते हैं, तब क्या होता होगा?
ये सवाल आपके दिमाग में भी कभी आया? ऐसे ही और सवाल हैं, जवाब यहां जान लीजिए.

Source- Reuters
औरतों के पीरियड्स को हमेशा से बड़ा संवेदनशील मसला समझा गया. चूंकि कभी पुरुष उस अनुभव से गुजरते नहीं तो उनके लिए इसकी गंभीरता का अहसास होना और भी मुश्किल है. वो देखे हैं न? 'मेंस वर्ल्ड' वेब सीरीज के वो एपिसोड, जिनमें आदमियों के औरत हो जाने पर एक लड़के को जब रोड पर ही पीरियड्स हो जाते हैं तो उसकी क्या हालत होती है?
साधारण समय में पीरियड्स से निपटना इतना मुश्किल है तो जरा सोचो स्पेस यानी अंतरिक्ष में जाने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री इससे कैसे निपटती होंगी? CNN वालों ने गायकनोलॉजिस्ट और रिसर्चर से बात की. ये जवाब सामने आए. पहले पहल दिमाग में आता है कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण उनके सामने परेशानियां जरूर आती होंगी. जवाब जान लीजिए.
साधारण समय में पीरियड्स से निपटना इतना मुश्किल है तो जरा सोचो स्पेस यानी अंतरिक्ष में जाने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री इससे कैसे निपटती होंगी? CNN वालों ने गायकनोलॉजिस्ट और रिसर्चर से बात की. ये जवाब सामने आए. पहले पहल दिमाग में आता है कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण उनके सामने परेशानियां जरूर आती होंगी. जवाब जान लीजिए.