लल्लनटॉप के सिनेमा अड्डा में इस बार हमारे मेहमान थे एक्टर टीकू तलसानिया. इंटरव्यू के दौरान उन्होेने कई दिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया, उन्हें 'अंदाज़ अपना अपना' रिलीज़ के समय अच्छी नहीं लगी थी. उन्होंने फिल्म 'राजा' के एक सीन की शूटिंग के दौरान की थकान और मेहनत का किस्सा भी सुनाया. गोविंदा को याद करते हुए टीकू तलसानिया ने कहा, "हमने एक अच्छा एक्टर खो दिया है. देखिए पूरा वीडियो.