राज्यसभा से बीजेपी सांसद रूपा गांगुली की सबसे पुख्ता पहचान 1988 में टेलीकास्ट हुए दूरदर्शन के ऐतिहासिक टीवी शो महाभारत में निभाया द्रौपदी का किरदार है. जानते हैं इस सीरियल के बाकी किरदार आज क्या कर रहे हैं... बेरीटोन वाली आवाज़ में 'मैं समय हूं' से शो की शुरुआत करने वाले
हरीश भीमानी कई डॉक्युमेंट्री, प्रोजेक्ट्स को अपनी आवाज़ दे चुके हैं और कई किताबें लिख चुके हैं. हरीश अपने वॉइस ओवर के लिए 2016 का नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं.

भीष्म पितामह बनने वाले
मुकेश खन्ना शक्तिमान के तौर पर भी खूब फेमस हुए. FTII के चेयरमैन बने और आजकल जयपुर और आगरा में एक्टिंग स्कूल चलाते हैं

गो-प्रेम के लिए पहचाने जाने वाले कृष्ण का किरदार निभाने वाले
नितीश भारद्वाज अपनी पढ़ाई-लिखाई से वेटनरी डॉक्टर रहे हैं. चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. फ़िल्म और सीरियल डायरेक्ट कर चुके हैं. अब भी स्टेज पर कृष्ण का किरदार निभाते हैं. लास्ट टाइम ऋतिक रोशन के चाचा बने थे, मोहनजोदारो फिल्म में. आजकल केदारनाथ की शूटिंग में व्यस्त हैं और हमने जब उनसे बात की तो जयपुर थे.

धर्मराज युधिष्ठिर बनने वाले
गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन बनने वाले दूसरे महाभारतिए हैं. युधिष्ठिर के रोल के बाद इनकी पॉपुलैरिटी का सबसे लंबा समय चेयरमैन बनने के दौरान ही आया, जब इनकी 'खुली खिड़की' जैसी फ़िल्में वापस से चर्चा में आ गईं.

रेसलर से दुर्योधन बने
पुनीत इस्सर महाभारत के बाद भी कई फ़िल्मों में दिखते रहे. कुली में अमिताभ बच्चन को मुक्का मारने के अलावा एक बम्बइया फिल्म में सुपरमैन भी बन चुके हैं. बिग बॉस के घर में भी तूफान मचाकर आ चुके हैं.

हिंदुस्तान के लिए दो बार ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मंझले भैया भीम यानी
प्रवीन कुमार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में गोरिल्ला के रोल से की थी. 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, फिर बीजेपी में आ गए.

28 साल की उम्र में बूढ़े धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले
गिरिजाशंकर महाभारत के बाद अमेरिका में बस गए. कुछ एक रूसी फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं.

इन सबके अलावा बाकी के किरदार निभाने वाले ज़्यादातर एक्टर टीवी और फ़िल्मों में समय-समय पर दिखाई देते रहते हैं. वहीं सीरियल के निर्माता-निर्देशक
बीआर चोपड़ा और
रवि चोपड़ा अब इस दुनिया में अब नहीं हैं.
अनिमेष ने ये आर्टिकल लिखा है.