The Lallantop

30 साल के बाद क्या कर रहे हैं महाभारत के सारे किरदार

आज महाभारत सीरियल के दुर्योधन का जन्मदिन है.

post-main-image
राज्यसभा से बीजेपी सांसद रूपा गांगुली की सबसे पुख्ता पहचान 1988 में टेलीकास्ट हुए दूरदर्शन के ऐतिहासिक टीवी शो महाभारत में निभाया द्रौपदी का किरदार है. जानते हैं इस सीरियल के बाकी किरदार आज क्या कर रहे हैं... बेरीटोन वाली आवाज़ में 'मैं समय हूं' से शो की शुरुआत करने वाले हरीश भीमानी कई डॉक्युमेंट्री, प्रोजेक्ट्स को अपनी आवाज़ दे चुके हैं और कई किताबें लिख चुके हैं. हरीश अपने वॉइस ओवर के लिए 2016 का नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं.harish bhimani   भीष्म पितामह बनने वाले मुकेश खन्ना शक्तिमान के तौर पर भी खूब फेमस हुए. FTII के चेयरमैन बने और आजकल जयपुर और आगरा में एक्टिंग स्कूल चलाते हैंmukesh khanna   गो-प्रेम के लिए पहचाने जाने वाले कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज अपनी पढ़ाई-लिखाई से वेटनरी डॉक्टर रहे हैं. चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. फ़िल्म और सीरियल डायरेक्ट कर चुके हैं. अब भी स्टेज पर कृष्ण का किरदार निभाते हैं. लास्ट टाइम ऋतिक रोशन के चाचा बने थे, मोहनजोदारो फिल्म में. आजकल केदारनाथ की शूटिंग में व्यस्त हैं और हमने जब उनसे बात की तो जयपुर थे.nitish bharadwaj   धर्मराज युधिष्ठिर बनने वाले गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन बनने वाले दूसरे महाभारतिए हैं. युधिष्ठिर के रोल के बाद इनकी पॉपुलैरिटी का सबसे लंबा समय चेयरमैन बनने के दौरान ही आया, जब इनकी 'खुली खिड़की' जैसी फ़िल्में वापस से चर्चा में आ गईं.gajendra chauhan   रेसलर से दुर्योधन बने पुनीत इस्सर महाभारत के बाद भी कई फ़िल्मों में दिखते रहे. कुली में अमिताभ बच्चन को मुक्का मारने के अलावा एक बम्बइया फिल्म में सुपरमैन भी बन चुके हैं. बिग बॉस के घर में भी तूफान मचाकर आ चुके हैं. puneet issar   हिंदुस्तान के लिए दो बार ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मंझले भैया भीम यानी प्रवीन कुमार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में गोरिल्ला के रोल से की थी. 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, फिर बीजेपी में आ गए.praveen kumar   28 साल की उम्र में बूढ़े धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले गिरिजाशंकर महाभारत के बाद अमेरिका में बस गए. कुछ एक रूसी फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं.girija shankar इन सबके अलावा बाकी के किरदार निभाने वाले ज़्यादातर एक्टर टीवी और फ़िल्मों में समय-समय पर दिखाई देते रहते हैं. वहीं सीरियल के निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा अब इस दुनिया में अब नहीं हैं.

अनिमेष ने ये आर्टिकल लिखा है.


वीडियो देखें: 'श्री कृष्णा' के ये कृष्ण आजकल जो काम करते हैं वो जानकर मन प्रसन्न हो जाता है