The Lallantop

नीतीश कुमार जहां से पहली बार चुनाव जीते थे, वहां JD (U) का क्या हुआ?

जानिए, कल्याण बिगहा वाली सीट पर कौन जीता.

Advertisement
post-main-image
नीतीश का गढ़ मानी जाती है ये सीट, लेकिन क्या इस बार तस्वीर बदल जाएगी? (तस्वीर: PTI)
सीट का नाम:  हरनौत
ज़िला: नालंदा
कौन जीता?
नाम: हरि नारायण सिंह
पार्टी: JD (U)
65404 वोट पाकर जीते. 
Harnaut Vic दूसरे नंबर पर ममता देवी रहीं.


कौन हारा?
नाम: ममता देवी
पार्टी:  LJP
38163 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
नाम: कुंदन कुमार
पार्टी: कांग्रेस
 21144 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: यहां 2015 में JD (U) ने हरि नारायण सिंह को उतारा था. सामने LJP के अरुण कुमार थे. हरि नारायण सिंह को 71,933 और अरुण कुमार को 57,638  वोट मिले थे.  इस तरह 14,295 वोटों से हरि नारायण सिंह को जीत हासिल हुई थी. तीसरे नंबर पर NOTA के वोटों की संख्या थी. चौथे नंबर पर स्वतंत्र कैंडिडेट धर्मेन्द्र कुमार थे.
2010: इस चुनाव में भी यहां बड़ा मुकाबला हरि नारायण सिंह और अरुण कुमार के बीच ही था. तब हरि नारायण सिंह को 56,827 और अरुण कुमार को 41,785  वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर स्वतंत्र कैंडिडेट अनिल सिंह थे.
सीट ट्रिविया
-  पहले बख्तियारपुर विधानसभा सीट के तहत आता था ये इलाका. 1972 में परिसीमन के बाद अलग सीट बनी
- नीतीश कुमार का गढ़ कही जाती है ये सीट. 2005 से लगातार जदयू यहां जीतती आई है.
- इसी के तहत नीतीश कुमार का पैतृक गांव कल्याण बिगहा आता है.
- इस सीट से नीतीश कुमार चार बार चुनाव लड़ चुके हैं. 1977 और 1980 में हार गए थे. लेकिन उसके बाद 1985 और 1995 के चुनाव में जीत हासिल की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement