जीते
CPI (ML) (L) के अमरजीत कुशवाहा चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 69,442 वोट मिले हैं. उन्होंने जदयू की कमला सिंह को 25,510 वोटों के अंतर से हराया है.
हारे
दूसरे स्थान पर रहीं जदयू की कमला सिंह को 43,932 वोट मिले हैं.
तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के विनोद तिवारी को 7,155 वोट मिले.
इस सीट पर मायावती की पार्टी से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट का नाम राहुल द्रविड़ है. यह नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से मेल खाता है. कैंडिडेट राहुल को 1016 वोट मिले हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015 में जदयू के रमेश सिंह कुशवाहा यहां से जीते थे. उन्हें 40,760 (29.99%) वोट मिले थे. उन्होंने भाजपा की आशा देवी को 6,091 वोटों के अंतर से हराया था. आशा देवी को कुल 36,669 (25.51%) वोट मिले थे.
2010 में भाजपा की आशा देवी चुनाव जीती थीं. उन्हें 29,442 (27.25%) वोट मिले थे. उन्होंने सीपीआई (एमएल) के अमरजीत कुशवाहा को 8,920 वोटों के अंतर से हराया था. अमरजीत को कुल 20,522 (18.99%) वोट मिले थे.
सीट ट्रिविया
# जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में देश के पहले रष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद का गांव पड़ता है. ये सीट सीवान जिले में आती है.
# 2005 में यहां से जदयू के श्याम बहादुर सिंह और 2010 में भाजपा की आशा देवी ने जीत दर्ज की थी.
# 2015 में जदयू ने महागठबंधन में रहते हुए इस सीट पर जीत हासिल की थी. तब जदयू से उम्मीदवार थे रमेश सिंह कुशवाहा.
# राजद आखिरी बार इस सीट पर 2000 में चुनाव जीती थी. राजद के टिकट पर मोहम्मद अजाउल हक चुनाव जीते थे.
# सीवान के चर्चित बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन भी इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार 1990 में निर्दलीय, तो दूसरी बार 1995 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे.