The Lallantop

मैं अपनी बात तो रखूंगी ही, चाहे कुछ भी हो: अंजना ओम कश्यप

साहित्य आज तक में लल्लनटॉप अड्डे पर हुई बातें.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अंजना ओम कश्यप. आज तक की एंकर. जिनको लल्लनटॉप अड्डे पर अपने सामने देख एक लड़की रो पड़ी. गले लगी पर गला रुंध गया. बोली कि अंजना सारी लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं. जी बिल्कुल. वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. लोगों को लग सकता है कि हर एंकर की बात गले नहीं उतरती. पर अंजना एक छोटे शहर रांची से हैं. दिल्ली आईं. अपने लिए मुकाम बनाया. इसके पहले बहुत मेहनत की है. घूम-घूम के काम किया दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में. अपना विचार बनाया. साहित्य आज तक में आईं थीं अंजना लल्लनटॉप अड्डे पर. कोई कह रहा था कि जब कोई कुछ कर नहीं पाता है तो पत्रकार बन जाता है. जब अंजना से पूछा गया कि आप कैसे पत्रकार बनीं. आप तो बॉटनी ऑनर्स पढ़ रही थीं. तो अंजना ने कहा कि मेरे अंदर आग बहुत थी. हर बात में मैं अपने विचार रख रही थी. मुझसे चुप नहीं रहा जाता था. किसी मुद्दे पर मैं बोल पड़ती थी. अंजना फेमस हुईं थी जब प्रिंस गिरा था गड्ढे में. उस बात को कितना वक्त गुजर गया. पर लोगों के जेहन में प्रिंस याद ही होगा. अब तो वो भी बड़ा हो गया होगा. उसी वक्त उसे कई नौकरियों का ऑफर मिला था. अंजना का भी वक्त उसी हिसाब से बदला है. आज अंजना एक बड़ी एंकर हैं. हमारे यहां अंजना ने अपने मन की बात की. देखिये ये वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=UkIsO86Uw9o

मैंने सब कुछ हिंदी से कमाया है: प्रसून जोशी

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement