चश्मे वालों की तरफ से इस बेरहम दुनिया को एक खुला ख़त
तुम्हारी आंखें दुरुस्त हैं. तो खुश रहो. हमसे ये वाहियात सवाल मत पूछो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दुरुस्त आंखों वालों, बधाई, कि तुम्हारी आंखें दुरुस्त हैं. तुम आर्मी में जाओ, पायलट बनो. तुम्हें सुबह उठकर बिस्तर, जमीन और टेबल नहीं टटोलने पड़ते. तुम्हारे चश्मे रखने की जगह बदलने पर तुम्हारी मम्मी से लड़ाई नहीं होती. तुम्हारे भाई-बहन तुम्हारे चश्मे छिपाकर तुम्हारे मज़े नहीं लेते. 6-6 महीने की उम्र वाले तुम्हारे भतीजे-भांजियां तुम्हारे चश्मे नहीं खींचते. और उनके मां-पापा के आस पास होने की वजह से तुमको उनकी इस हरकत पर फालतू हंसना नहीं पड़ता. तुम्हें तुम्हारा चश्मा पहन कर फोटो खिंचवाने की डिमांड करने वाले रिश्तेदारों के बच्चों को क्यूट नहीं बोलना पड़ता. तुम्हारा जीवन बहुत सुखी है. इसका तुम्हें सचमुच अंदाज़ा नहीं है. या शायद होगा भी. तो मेरा एक सवाल है. तुम अपनी जिंदगी में खुश क्यों नहीं रहते? आखिर चश्मे वालों से तुम्हें तकलीफ क्या है? तुम हमें चैन से जीने क्यों नहीं देते? तुम क्यों हमसे वाहियात सवाल कर-कर हमारी जिंदगी में धनिया बोए रहते हो? कुहनी से हाथ जोड़कर एक रिक्वेस्ट है. प्लीज, प्लीज, प्लीज, ये सवाल पूछना बंद कर दो: 1. ये नज़र का चश्मा है?
नहीं. चश्मे तो नज़र के होते ही नहीं हैं. बोलने और सुनने के होते हैं. और पता है, कभी-कभी हम नदी में चश्मे फेंक के मछली पकड़ लेते हैं. 2. पावर है इसमें?
जी नहीं, हम तो बस डेनियल विटोरी के फैन हैं, इसलिए लगाए रहते हैं. नाक पर वजन लेकर घूमने, और नोज-पैड से नाक पर गड्ढे बनवाने का शौक है हमें. 3. प्लस में है या माइनस में?
पूछते तो ऐसे हैं, जैसे हम बता देंगे और आपको प्लस-माइनस का कॉन्सेप्ट समझ में आ जाएगा. 4. तो ये हमेशा लगाना पड़ता है?
नहीं, बस सूरज उगने से सूरज ढलने तक. अंधेरे में मेरी आंखों की रोशनी वापस आ जाती है. 5. अच्छा ये कितनी उंगलियां हैं?
क्यों बताएं, तुम्हारे नौकर हैं क्या? 6. मैं लगा के देख लूं?
चश्मा है, सर्जरी नहीं. जैसे दिखते हो वैसे ही दिखोगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement